Haryana : हरियाणा में DC ने किया सरपंच सहित 2 पंचों को सस्पेंड, दोबारा होगा चुनाव 

 
Haryana : हरियाणा में DC ने किया सरपंच सहित 2 पंचों को सस्पेंड, दोबारा होगा चुनाव 

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव झिरबड़ी में DC ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच सहित 2 पंचों को सस्पेंड कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है की अब यहां चुनाव भी दोबारा होने की बात सामने आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार गांव की सरपंच सुमन, पंच सतनाम, पंच गुरविंदर पिछले कई महीनों से अमेरिका में हैं। BDPO द्वारा महिला सरपंच व दोनों पंचायत सदस्यों को तीन नोटिस दिए गए, लेकिन तीनों की तरफ से कोई जबाब न मिलने पर DC ने तीनों को सस्पेंड कर दिया।