Haryana: हरियाणा में DC ने किया महिला सरपंच को सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने ? 

 
Haryana: हरियाणा में DC ने किया महिला सरपंच को सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने ? 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फतेहाबाद में नशा विरोधी साइकिल यात्रा में 35 हजार रुपए के लड्‌डू और टैंट का फर्जी बिल दर्शाना महिला सरपंच को भारी पड़ गया। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में फतेहाबाद के भूना खंड के गांव बुवान की सरपंच परमजीत कौर को DC मनदीप कौर ने पंचायत फंड में अनियमितताओं के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी एक बार सरपंच सस्पेंड हो चुकी हैं। मगर, उस दौरान उन्हें 15 दिन बाद बहाल कर दिया गया था। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, गांव बुवान में निकाली गई इस साइकिल यात्रा में दो DSP सहित कई अधिकारियों व ग्रामीणों ने भाग लिया था। सरपंच पर वकीलों को मनमानी फीस देने का भी आरोप लगा है। हालांकि, सरपंच परमजीत कौर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।  Haryana News

हुई थी शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण लखा राम व जैकी कंबोज द्वारा 27 जनवरी 2025 को समाधान शिविर के दौरान सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद DDPO ने जांच की, जिसमें आरोपी की पुष्टि हुई। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, सरपंच को 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा 14 मई को व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया गया। लेकिन संतोषजनक जवाब या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। Haryana News

सरपंच ने कही ये बात 

मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच परमजीत कौर का कहना है कि उन्होंने एक पैसे की भी गड़बड़ी नहीं की है। प्रशासनिक स्तर पर नशा मुक्ति यात्रा को लेकर सैकड़ों लोगों व अधिकारियों के लिए जलपान का प्रबंध करवाया गया था। जिससे सामान लिया, उसे चेक से पेमेंट की गई है। सस्पेंशन गलत है।