Haryana: हरियाणा में इंटरनेट बंद को लेकर DC लेंगे फैसला, इन जगहों पर धारा हुई 163 लागू
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा CET एग्जाम में नकल रोकने के लिए सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक, इसको लेकर एसीएस होम डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया कि CET को हरियाणा सरकार और CM सैनी बहुत ही गंभीर हैं। उन्होंने अपने स्तर पर इसको लेकर कई मीटिंग की हैं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि एग्जाम के दौरान पुलिस विभाग की एक बड़ी भूमिका है। सभी एग्जाम सेंटर के बाहर BNS 163 लगा दी गई है, पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि आप पेट्रोलिंग बढ़ाकर रखेंगे। जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक ड्यूटी बढ़ा दी गई है, कहीं भी जाम न लगे ताकि अभ्यर्थी जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र में पहुंच जाएं। हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। Haryana News
DC लेंगे फैसला
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि एग्जाम सेंटर के अंदर अधिकृत लोग ही जा सकेंगे, सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के आदेश दिए गए हैं। एग्जाम को लेकर 5 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, डॉ मिश्रा ने बताया कि हरियाणा के सेंसिटिव एग्जाम सेंटर को लेकर खुफिया विभाग की हमने रिपोर्ट ली है, वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। संबंधित जिले के DC को कहा गया है कि आपको कहीं लगता है कि इंटरनेट सर्विस रोकनी चाहिए तो उस पर विचार करें। Haryana News
सेंटर सेंसिटिव लिस्ट में
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि 150-200 सेंटर जो सेंसिटिव है उनको चिह्नित किया गया है। उन्होंने कहा कि खासकर हमारी सेंसिटिव सेंटर पर नजर रहेगी। पहले जो एग्जाम हुए हैं उसमें जो बात पेपर लीक की आई है, उसमें हमने संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनायी है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक,संदिग्ध लोगों पर हम निगरानी रख रहे हैं। हमने विशेष आदेश दिया है कि जो कोचिंग सेंटर है, उन पर नजर रखी जाए। एग्जाम के दिन इनको बंद किया जाए। मेरी उम्मीद है कि हरियाणा कि हिस्ट्री में सबसे शानदार CET का यह एग्जाम होगा।

