Haryana: हरियाणा से प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा आज से शुरू, देखें समय सारणी और किराया

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा से प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा आज से शुरू हो गई है। आइए जानते है इसका किराया क्या रहने वाला है और किस समय से ये चलने वाली है।
हरियाणा सरकार ने महाकुंभ के लिए प्रदेश के लोगों को सीधी बस सेवा का तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार से प्रदेश के सभी 22 जिलों के बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की एक-एक बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए सभी जिलों के रोडवेज GM को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनसे हरियाणा के यात्री 15 से 20 घंटे का सफर कर प्रयागराज पहुंचेंगे।
सरकार के आदेश के बाद रोडवेज ने प्रत्येक जिले से प्रयागराज जाने वाली बसों का किराया और समय दोनों ही तय कर दिए हैं। किराया दूरी के हिसाब से तय किया गया है, जो कि 900 रुपए से 1300 रुपए के बीच है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के अनुसार, हम हरियाणा के हर जिले से कुंभ के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। हर जिले से रोजाना एक बस कुंभ के लिए चला करेगी। यह 5 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी तक हर रोज प्रयागराज जाएगी।