Haryana: हरियाणा में SDM कार्यालय के क्लर्क-वकील के बीच हुआ विवाद, ये बड़ी वजह आई सामने ?

 
 हरियाणा में SDM कार्यालय के क्लर्क-वकील के बीच हुआ विवाद, ये बड़ी वजह आई सामने ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के नारनौल में एक वकील और SDM कार्यालय के क्लर्क के बीच जमकर विवाद हो गया। इसका Video वायरल हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, Video वकील द्वारा बनाया गया है, जिसमें वकील व क्लर्क के बीच किसी काम को लेकर बहस हो रही है। Video वकील द्वारा छुपाकर बनाया गया है। इसके कारण क्लर्क का चेहरा कई बार दिखाई देता है तो कई बाद दिखाई नहीं देता। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, वकील का आरोप है कि क्लर्क ने उससे रिश्वत की डिमांड की तथा नहीं देने पर गेट आउट कहा। जबकि क्लर्क का कहना है कि वकील जानबूझकर काम करने का दबाव बनाते हुए बदतमीजी से बात करता है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को वकील ने बार एसोसिएशन के सामने भी रखा। जिसके बाद बार प्रधान व अन्य वकीलों ने क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए DC को भी एक लिखित में शिकायत दी है।