Haryana: हरियाणा में करोडों रुपये की 10 एकड़ जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद, पटवारियों व कानूनगो का आज भी रहेगा वर्क सस्पेंड

 
 हरियाणा में करोडों रुपये की 10 एकड़ जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद, पटवारियों व कानूनगो का आज भी रहेगा वर्क सस्पेंड

BREAKING NEWS 

 उकलाना तहसील में पटवारियों व कानूनगो का आज भी वर्क सस्पेंड। 

करोडों रुपये की 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद।

8 अप्रैल को करवाई जा रही 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री में जमीन की पेमेंट 2026 में करने का लगाया गया था चैक।

नायब तहसीलदार के आरोप: गलत तरीके से दबाव देकर रजिस्ट्री करवाने का प्रयास किया, धमकी दी, सरकारी कार्य में बाधा डाली।

मामले में तहसील में रजिस्ट्री लेकर हंगामा करने वालों के खिलाफ अधिकारियों व कर्मचारियों ने कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर किया वर्क सस्पेंड।

पटवारियों व कानूनगो के वर्क सस्पेंड करने के कारण उकलाना तहसील के सब कार्य ठप्प पड़े।

लोगों में चर्चा है कि जिस जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद हुआ वहां पर कॉलोनी काटना प्रस्तावित है।

ये है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के उकलाना ब्लॉक की पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने बुधवार को नायब तहसीलदार राहुल राठी के समर्थन में हड़ताल का ऐलान किया और अपना काम सस्पेंड कर दिया। यह हड़ताल करोड़ों रुपए की 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ी एक विवादित घटना के बाद की जा रही है, जिसमें नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता की गई।

डाला दबाव

जानकारी के मुताबिक, कानूनगो और पटवारी एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने नायब तहसीलदार पर रजिस्ट्री को लेकर दबाव डाला और गलत तरीके से उसे साइन करवाने के लिए धमकी दी। एसोसिएशन ने कहा कि जब तक मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार, उनका कहना था कि यदि आरोपियों द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी जाती, तो हड़ताल को जिला स्तर तक बढ़ाया जा सकता है।

पूरी पेमेंट की मांग

मिली जानकारी के अनुसार, कानूनगो हवा सिंह ने बताया कि मंगलवार को उकलाना में 10 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री की जा रही थी, जिसमें पेमेंट नहीं की गई थी और चेक 2026 के लिए लगाया गया था, जो कानूनन सही नहीं था। 

जानकारी के मुताबिक, नायब तहसीलदार राहुल राठी ने इसे रोकते हुए रजिस्ट्री के दिन पूरी पेमेंट की मांग की थी। इसके बाद, वकील गौतम और उनके 15-20 साथियों ने नायब तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर उनसे अभद्रता की और साइन करने का दबाव डाला।

कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक, एसोसिएशन ने कहा कि इस प्रकार के दबाव और धमकियों के कारण अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पाएंगे। उन्होंने मांग की, कि जिन लोगों ने नायब तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया और दबाव डाला, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

मिली जानकारी के अनुसार, एसोसिएशन ने चेतावनी दी, कि यदि समय रहते इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो उनकी हड़ताल को जिला स्तर तक बढ़ा दिया जाएगा।