Haryana: हरियाणा में कार में जिंदा जलने से ड्राइवर की मौत, ट्रक का टायर टकराने से बेकाबू होकर पलटी
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार की रात करीब 9 बजे हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार से ट्रक का टायर निकल टकरा गया जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई और उसमें आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक, इस भीषण आगजनी से अंदर बैठे ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, आग बुझाने के बाद पुलिस ने गाड़ी से डेड बॉडी निकाली और अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। फिलहाल मृतक नोएडा का रहने वाला है । जिसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ट्रक ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब हो गया। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

