Haryana: हरियाणा रोडवेज की 2 बसों में लगी रेस, आगे निकलने की होड में ड्राइवर हुआ सस्पेंड

 
Haryana: हरियाणा रोडवेज की 2 बसों में लगी रेस, आगे निकलने की होड में ड्राइवर हुआ सस्पेंड

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज हरियाणा रोडवेज की 2 बसों के बीच रेस लग गई। हरियाणा के जींद में रोडवेज के दोनों के ड्राइवर 11 किलोमीटर तक एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते रहे। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त एक-दूसरे से आगे निकलने ये होड चल रही थी उस वक्त बस में 20 से ज्यादा सवारियां थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बसों की रेस का वीडियो पीछे चल रहे एक कार ड्राइवर ने बना लिया। जानकारी के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद जींद के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। वह नरवाना सब डिपो में तैनात है।  Haryana News

रोडवेज की दूसरी बस आई

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, 1 मार्च को जींद के नरवाना सब डिपो की बस नंबर HR56-GV-4958 चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। जानकारी के मुताबिक, उसमें 20 सवारियां थीं। इस बस को हिसार जाना था। बस को रोडवेज ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था।  Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, कलायत से आगे निकलते ही रोडवेज की इस बस के आगे रोजवेज की ही दूसरी बस आ गई। इसके आखिर में नंबर 1111 था। जानकारी के मुताबिक, यह देख महेंद्र सिंह ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की। मगर, दूसरी बस वाले ने भी रेस बढ़ा ली। इससे महेंद्र सिंह ने भी अपनी बस दौड़ा ली। दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ लग गई।  Haryana News

दोनों ड्राइवर रेस लगाते रहे

मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान महेंद्र सिंह बस को रॉन्ग साइड तक ले गया। उसने गलत कट भी मारे। इस वजह से अंदर बैठी सवारियां हादसे के डर से सहमी रहीं। कलायत से नरवाना के बीच करीब 11 किलोमीटर तक दोनों में रेस चलती रही। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीछे से कार में रमेश नाम का व्यक्ति आ रहा था। उसने दोनों बसों को रेस लगाते देखा तो वीडियो बना ली। इसके बाद यह वीडियो रोडवेज के जीएम तक पहुंच गई।