Haryana: हरियाणा में फ्री मिलेंगे 8 लाख तक के ड्रोन, जाने सरकार की ये योजना...!

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है, हरियाणा में नमो ड्रोन दीदी के तहत 5000 महिलाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और इन्हे ड्रोन का पायलट बनाकर आठ लाख रुपये तक के ड्रोन मुफ्त में दिए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इससे ज्यादा कीमत होने पर बैंकों से ऋण दिलाया जाएगा, जिसका ब्याज प्रदेश सरकार भरेगी। अभी तक 100 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें मुफ्त ड्रोन दिए जा चुके हैं। Haryana News
योजनाओं का लाभ
मिली जानकारी के अनुसार, CM सैनी ने सोमवार को 100 दिन का रोडमैप साझा करते हुए कहा कि पहले गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। आज 52 लाख परिवार 400 योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। जिला मुख्यालय पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों को जारी रखने का एलान करते हुए कहा कि इन शिविरों में 75 हजार लोगों की शिकायतों का समाधान हुआ है। Haryana News जनसंवाद पोर्टल के माध्यम से 45 हजार शिकायतों का समाधान किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब परिवारों को हर घर-हर गृहिणी योजना में हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जा रहा है। इसका लाभ 13 लाख 2 हजार 400 परिवारों को निरंतर मिल रहा है। सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की है। Haryana News
‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य
Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में पांच लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक एक लाख 85 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण कृषि एवं बागवानी फसलों के लिए किसानों को 2000 रुपये प्रति की दर से 1345 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाल किया है।
जानकारी के मुताबिक, पहले भू-मालिकों और काश्तकारों के बीच में जमीन के कब्जे तथा मुआवजे इत्यादि को लेकर विवाद होते रहते थे। अब सरकार ने कृषि भूमि पट्टा एक्ट लागू करके, इन विवादों को जड़ से खत्म कर दिया है। Haryana News साथ ही शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज पट्टेदारों को उस भूमि का मालिकाना हक दिया है। गांवों में पंचायती भूमि पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों पर काबिज लोगों को उनका मालिकाना हक दिया है।
क्या बोले CM सैनी?
मिली जानकारी के अनुसार, CM सैनी ने कहा कि 18 अक्टूबर को पहली कलम से किडनी के रोग से पीड़ितों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं प्रदान करने की शुरुआत की। पहली मंत्रिमंडल की बैठक में ही सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण का दो वर्गों में वर्गीकरण कर अब तक वंचित रह गई अनुसूचित जातियों को उनका अधिकार देने का काम किया। Haryana News
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की थी। चुनावों के समय अपने संकल्प पत्र में हमने माता वैष्णो देवी और शिरडी साई मंदिर की दर्शन यात्रा को भी इस योजना में शामिल करने का संकल्प लिया था। इस संकल्प को भी हमने पूरा किया है।
Haryana News लगेंगे सोलर सिस्टम
मिली जानकारी के अनुसार, PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में एक लाख घरों की छतों पर मुफ्त में दो किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। पिछले 100 दिनों में 12 हजार 285 सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, गरीब परिवारों को आर्थिक संकट से बचाने के लिए दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) चलाई है। Haryana News इस योजना में 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले 6,279 परिवारों को 234 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।