Haryana: हरियाणा में DSP ने SHO समेत 5 पुलिसकर्मी करे सस्पेंड, जाने पूरा मामला ?

 
 हरियाणा में DSP ने SHO समेत 5 पुलिसकर्मी करे सस्पेंड, जाने पूरा मामला ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत में थाना बहालगढ़ के SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गये है। 

मिली जानकारी के अनुसार, वहीं डायल-112 पर तैनात दो SPO को लाइन हाजिर किया गया है। DSP ने टैक्सी ड्राइवर के हत्या मामले की जांच में देरी करने पर SHO जगदीश प्रसाद और ASI सुरेंद्र कुंडू को सस्पेंड करके पुलिस लाइन भेजा है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, बहालगढ़ थाना में कार्यरत महताब, सोमवीर और रूपेश ड्यूटी नियमों के खिलाफ जाकर 24 घंटे की नौकरी कर रहे थे। रोजाना घंटों के मुताबिक ही ड्यूटी का प्रावधान है, लेकिन ये सभी अपनी सहूलियत के अनुसार नौकरी कर रहे थे। तीनों को सस्पेंड कर दिया गया।

Haryana News मिली जानकारी के अनुसार,  ड्राइवर के हत्या मामले में DSP प्रबीना पी ने बताया कि टैक्सी बुक करने वाले राजन ने अपने साथी प्रशांत उर्फ विशु के साथ मिलकर शराब पी थी। इसके बाद उनकी किराए को लेकर ड्राइवर के साथ कहासुनी हुई थी। इसी दौरान उन्होंने ड्राइवर प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बागपत के पास कुएं में फेंक दिया।

क्या था पूरा मामला...

टैक्सी बुक की थी

Haryana News जानकारी के अनुसार मूल रूप से रेवाड़ी के रहने वाले नवीन कुमार का नोएडा में मानवी टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से कारोबार है। उसके पास 6 गाड़ियां हैं। नवीन कुमार ने बीते कल शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी अर्टिगा टैक्सी पर प्रमोद कुमार ड्राइवर था। उसने टैक्सी को ओला में लगाया हुआ है। बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे ओला से लक्ष्मी नगर (दिल्ली) से बागपत (यूपी) के लिए बुकिंग हुई थी।

लौटने की बात कही थी

नवीन ने बताया कि बुकिंग लक्ष्मी नगर से नोएडा की थी, जिसे यात्रियों ने बदलकर बागपत कर दिया। बाद में ड्राइवर ने बताया कि वह दोनों यात्रियों को सोनीपत ले जा रहा है और 2 घंटे में लौट आएगा। Haryana News इसके बाद उसने ड्राइवर प्रमोद को फोन किया तो उसने नहीं उठाया। उसने GPS से अपनी टैक्सी की लोकेशन ट्रैक की, जो बहालगढ़ के ओमेक्स प्लाजा में मिली।

टैक्सी में खून के निशान मिले थे

इसके बाद वह अपने दोस्त संजू के साथ मौके पर पहुंचा। उसकी टैक्सी वहां पर खड़ी मिली। Haryana News उस वक्त टैक्सी के पास ड्राइवर प्रमोद नहीं मिला। दोनों यात्री भी गायब थे। उसने गाड़ी को चेक किया तो उसकी सीटों पर खून के निशान मिले। इसके बाद उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी

Haryana News ASI सुरेंदर के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल शिवोम और कुलदीप की टीम ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने नवीन कुमार की शिकायत पर थाना बहालगढ़ में धारा 140(3), 3(5) BNS में केस दर्ज किया। उसने 2 यात्रियों छिनौली निवासी प्रशांत और नूरपुर निवासी राजन शर्मा पर ड्राइवर प्रमोद के अपहरण का शक जताया था।

प्राइवेट ड्राइवर हायर किया

जानकारी के मुताबिक प्रमोद की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने गाड़ी चलाने के लिए एक प्राइवेट ड्राइवर बुलाया। जिसने दोनों को सोनीपत में एक होटल में ड्रॉप किया और कार को ओमेक्स सिटी की पार्किंग में लगाकर चला गया। पुलिस प्राइवेट ड्राइवर के कनेक्शन को भी लेकर भी जांच कर रही है। Haryana News

दोनों आरोपी गिरफ्तार किए

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने राजन और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।