Haryana: हरियाणा के इस जिले में DTP की बड़ी कार्रवाई, 2 होटलों पर चलाया बुलडोजर
Jul 22, 2025, 18:45 IST
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में आज मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे DTP विभाग हिसार की टीम ने पुलिस की मदद से दो होटलों को गिरा दिया।
जानकारी के मुताबिक, हिसार रोड स्थित रीजेंट मैरिज पैलेस के पास प्रशासन ने शेरे पंजाब और पवन होटल को गिरा दिया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई का नेतृत्व DTP दिनेश कुमार, JE गिरीश कुमार, फील्ड इन्वेस्टीगेटर सपना और पुलिस लाइन हांसी से ASI राकेश कुमार व हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमार ने किया। Haryana News
प्रशासन का कहना है कि दोनों होटल बिना CLU (चेंज ऑफ लैंड यूज) स्वीकृति के संचालित किए जा रहे थे।

