Haryana: हरियाणा में ED की रेड, Online ट्रेडिंग करने वाले युवक के घर की जांच
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रोहतक जिले में ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करने वाले युवक के घर पर ED की टीम ने रेड की। जानकारी के मुताबिक, टीम ने सुबह से लेकर दोपहर तक युवक से पूछताछ करते हुए घर से कुछ जरूरी सामान भी अपने कब्जे में लिया। सूत्रों का कहना है कि मामला रुपए के लेनदेन से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, आर्य नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी चिराग कुमार अपने परिवार के साथ करीब छह- सात पहले ही मकान खरीदकर रहने लगा है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले वह किराये के मकान में रहता था। चिराग ने एक कंपनी बना रखी है और उसका हिसार रोड पर ऑफिस है, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम होता है।
चंडीगढ़ से ED टीम
Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6 बजे चंडीगढ़ से ED की टीम पंजाब नंबर की लग्जरी गाड़ियों में आई। इस बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं थी। अचानक आई टीम ने चिराग के घर में घुसते ही दरवाजों को बंद कर दिया। न बाहर से कोई अंदर गया और न अंदर से कोई बाहर आया। करीब 8 से 9 घंटे तक ED की टीम चिराग के घर में पूछताछ करती रही। Haryana News
सूत्रों ने बताया कि, चंडीगढ़ से आई ED की टीम ने चिराग के घर से कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए है। Haryana News चिराग के कुछ बैंक खातों में करोड़ों रुपयों का लेनदेन हुआ है, जिन्हें सील किया गया है। साथ ही घर में मिले दस्तावेजों को कब्जे में लेकर टीम दोपहर बाद करीब 3 बजे के आसपास वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई।

