Haryana: हरियाणा में इस कोचिंग सेंटर पर ED की बड़ी रेड, स्टूडेंट्स से लाखों रुपये की फीस वसूल सेंटर किए बंद
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 44 में स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल के ठिकानों पर ED ने बड़ी रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार साथ ही अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि संस्थान ने पूरे साल की फीस (5-6 लाख रुपए) वसूलने के बाद बिना सूचना के सेंटर बंद कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपों में दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कुल 8 स्थानों पर एक साथ यह कार्रवाई की जा रही है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि कोचिंग सेंटर के मालिक और प्रमोटरों पर कोचिंग के नाम पर वसूले गए पैसों को निजी फायदे और अन्य कंपनियों में निवेश करने के गंभीर आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में गुरुग्राम के अभिभावकों की ओर से भी शिकायत दी गई थी, जबकि नोएडा और दिल्ली में भी FIR हो चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2025 में FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद होने से बड़ी संख्या में छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया था। पढ़ाई रुकने से अभिभावकों ने रोष जताया था। Haryana News
दर्ज हैं एफआईआर
मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि ED की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि सुबह से ही कोचिंग सेंटर पर टीम कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर से वसूले गए पैसों का दुरुपयोग किया गया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, अब ED इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि पैसों का गलत इस्तेमाल कैसे और किन उद्देश्यों के लिए किया गया। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दर्ज कई FIR के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।
जाने किन राज्यों में कैसे बंद हुए सेंटर...
यूपी : फीस लेकर बंद की कोचिंग
मिली जानकारी के अनुसार, वेस्ट UP के तीन सेंटर नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा वाराणसी और लखनऊ में भी FITJEE के सेंटर बंद कर दिए थे। इनमें कई पेरेंट्स 2 से 3 लाख एडवांस फीस भी जमा कर चुके थे। Haryana News
दिल्ली : पेरेंट्स ने किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में जब इंस्टीट्यूट बंद हुआ तो पेरेंट्स ने हंगामा कर दिया। कोचिंग सेंटर के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। आरोप लगाया कि इंस्टीट्यूट अचानक बंद होने से बच्चों की पढ़ाई खतरे में पड़ गई।
बिहार: एडमिशन के टाइम ही जमा कराए
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्टूडेंट्स को बिना सूचना दिए FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिया गया। जिससे JEE मेन्स की तैयारी कर रहे छात्र परेशान हो गए। Haryana News
महाराष्ट्र : किराया चुकाने के भी पैसे नहीं
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवड में जुलाई 2024 में भी सेंटर बंद किया गया था। इसमें सेंटर हेड राजेश कर्ण ने एक अनऑफिशियल मीटिंग कर बताया था कि कोचिंग के पास स्टाफ को सैलरी देने और सेंटर का किराया चुकाने के भी पैसे नहीं हैं।
एमपी: नहीं मिली थी टीचर्स को सैलरी
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के एक सेंटर में कंपनी ने 1 साल से टीचर्स को सेलरी नहीं थी। जब टीचर्स के सब्र का बांध टूट गया तो कई सेंटर्स के टीचर्स ने एकसाथ रिजाइन कर दिया था। Haryana News
राहत की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के अभिभावकों ने ED की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह कदम न केवल दोषियों को सजा दिलाने में मदद करेगा, बल्कि भविष्य में ऐसे संस्थानों पर नकेल कसने में भी कारगर होगा। मिली जानकारी के अनुसार, एक पेरेंट्स राकेश ने कहा कि हमारी मेहनत की कमाई डूब गई थी, लेकिन अब ED की जांच से न्याय की उम्मीद जगी है।

