Haryana: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने ACO को किया सस्पेंड, जांच के लिए बनाई कमेटी

 
Haryana: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने ACO को किया सस्पेंड, जांच के लिए बनाई कमेटी

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भिवानी पहुंचे और पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतें सुनीं। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान शिक्षा मंत्री के समक्ष कुल 17 शिकायतें आईं।

मिली जानकारी के अनुसार, अधिकांश शिकायतों में शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं हुए। जबकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं। वहीं, अधिकांश शिकायतकर्ता बाहर जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक जब शिक्षा मंत्री ने खुद संदेह जताया कि आधे से ज्यादा शिकायतकर्ता क्यों नहीं आए। तो उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी के 2 सदस्यों की टीम बनाई और शिकायतकर्ताओं से संपर्क पूरी रिपोर्ट लेने के लिए कहा। 

ACO को किया निलंबित

मिली जानकारी के अनुसार, गांव कितलाना में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के समक्ष फिरनी का मामला रखा गया। इस दौरान संबंधित अधिकारी नहीं आए, जिन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि सभी विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहें। वहीं, ग्रामीणों की फिरनी संबंधी समस्या और चकबंदी के मुद्दे को लेकर ACO को निलंबित कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, वह बैठक में मौजूद नहीं थे। इसलिए अन्य अधिकारियों को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। इसलिए मंत्री ने कहा कि अगर ACO नियमित हैं तो उन्हें निलंबित किया जाए और अगर प्रतिनियुक्ति पर हैं तो उन्हें हटाया जाए।

भिवानी चकबंदी के ACO वीरभान को किया सस्पैंड, मीटिंग में थे अनुपस्थित भिवानी

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भिवानी चकबंदी के ACO वीरभान को किया सस्पैंड, मीटिंग में थे अनुपस्थित 

शिक्षा मंत्री ने बैठक में 16 परिवाद सुने, 11 का मौके पर किया निपटान, 5 पैंडिंग

शिक्षा मंत्री ने कहा : बजट पर हो चुकी है चर्चा, किसान, व्यापारी, आमजन व शिक्षा सभी पक्षों का ध्यान कर जनता के हित में होगा हरियाणा का बजट 

एचटेट में देरी का कारण शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन या अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की कमी नहीं, बल्कि तकनीकी दूरियां की जा रही दूर, जल्द होगा एचटेट : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने कहा : नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य, नई शिक्षा नीति में एनसीईआरटी व एससीईआरटी में मीटिंग कर नए पाठ्यक्रम किए जा रहे तैयार, रोजगारपरक शिक्षा देना उद्देश्य 

शिक्षा मंत्री का दावा : दिल्ली में भाजपा को मिलेगा स्पष्ट बहुमत, छल-कपट से काम करने वाली आम आदमी पार्टी होगी साफ 

हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन के साथ होगा काम : शिक्षा मंत्री 

शिक्षा मंत्री ने कहा : पॉलिसी मैटर से संबंधित 60 प्रतिशत के लगभग समस्याएं दो से तीन माह के कार्यकाल में निपटाई

अधिकारी को फटकार

मिली जानकारी के अनुसार,  शिकायत समिति की बैठक में पेयजल की समस्या का मामला उठाया गया। इस पर मंत्री ने जन स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि यह शिकायत शिकायत समिति तक क्यों पहुंची। जानकारी के मुताबिक, इस तरह के मामले शिकायत समिति तक नहीं पहुंचने चाहिए। अगर भविष्य में इस तरह के मामले आए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी शिकायतें अधिकारी स्तर पर की जानी चाहिए।

ग्रीवेंस कमेटी

मिली जानकारी के अनुसार,  ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में बहल महिला कॉलेज के पीने के पानी की समस्या पहुंची। हालांकि विभाग द्वारा फिलहाल बोर करवाकर पानी की मोटर लगा दी है। लेकिन अभी भी पानी की पूर्ति नहीं हो रही थी। जानकारी के मुताबिक, इसलिए शिकायतकर्ता के अनुग्रह पर मंत्री ने 5 एचपी के स्थान पर 10 एचपी की मोटर लगाने के निर्देश दिए। विभाग ने कहा कि सप्लाई की लाइन नहीं होने के कारण कनेक्शन नहीं मिल सकता।

कार्रवाई के निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार,  स्कूल में कूड़ा फेंकने की शिकायत ग्रीवेंस तक पहुंची थी। जिसके बाद स्कूल की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया। लेकिन शिकायतकर्ता ने बताया कि बाउंड्रीवॉल कहीं चार इंच, कहीं नौ इंच तो कहीं 18 इंच है। अभी भी स्कूल में गोबर और कूड़ा फेंका जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सरपंच ने बताया कि आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद बाउंड्रीवॉल हटा दी गई। मंत्री ने कूड़ा और गोबर फेंकने वालों से सख्ती से बात करने के भी निर्देश दिए।