Haryana: हरियाणा के शिक्षा मंत्री की विभागीय बैठक, सरकार के नियम नहीं मानने वालों पर होगी ये कार्रवाई

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज मैने शिक्षा विभाग की बैठक ली है। जिसमें की मुद्दों पर चर्चा हुई। स्कूलों में दाखिले, वर्दियां, किताबें इत्यादि।
अब तक पांचवी कक्षा में 2 लाख से ज्यादा बच्चों का दाखिला हो चुका है। दसवीं कक्षा में अभी तक 167517 बच्चों का दाखिला हो गया है।
बारहवीं में अब तक 161192 बच्चों ने दाखिला ले लिया है। जिसमें हजारों बच्चों का दाखिला होना अभी बाकी है। यह विपक्ष को उनके आरोपों का जवाब है। हमने कोई स्कूल बंद नहीं किया। बल्की सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है।
1414775 सेट किताबों के देने है। 9 लाख 20 हजार से ज्यादा सेट भेज दिये हैं बाकी भी जल्दी ही पहुंचे जाएंगे ।
हमने उज्ज्वल पॉर्टल बनाया है ताकी प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का दाखिला हो सके।
70 प्रतिशत स्कूलों ने अपनी सीटे डिक्लेयर कर दी है। जिन स्कूलों ने अपनी सीटे डिक्लेयर नहीं की उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
हमने एक टोल फ्री नंबर जारी भी जारी किया था जिस पर 90 शिकायतें मिली हैं।
प्राइवेट स्कूल प्रबंधन माता पिता को किताबों और वर्दियों के लिए किसी निश्चित दुकान पर जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते है।
इसके अलावा कोई भी स्कूल पांच साल तक अपनी वर्दी चेंज नहीं कर सकता है। हम ऐसे स्कूलों को चिन्हित करेंगे और कार्रवाई करेंगे।
जो सरकार के नियम नहीं मानता उसकी मान्यता रद्द करेंगे।
एयरपोर्ट को लेकर कहा कि कांग्रेस वाले कुछ तो बोलेंगे। अगर कोई चांद पर प्लॉट बेचता हो ये कहेंगे ये तो हमारे नेता ने किया था। ये घोषणाओं की बात करके है इन्होने केवल घोषणाएं ही की थी। इन्होंने कोई काम नहीं किया। काम हम कर रहे हैं।
रॉबर्ट वाड्रा को ईडी के सम्मन पर कहा कि इन्होंने गलत तरीकों से लोगों जमाने ली । क्या इन्होंने गलत काम भाजपा से पूछ कर किए थे। अब ये भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं ।
ईडी के स्वतंत्रत संस्था है। जो अपने हिसाब से काम करती है । उनके पास कोई न कोई सबूत होंगे तभी ईडी कार्रवाई कर रही है।
बाइट - महिपाल ढांडा, शिक्षा मंत्री