Haryana Elections Result: हरियाणा में आज होगी शहरी सरकार के लिए मतगणना, इस तरह से देखें Live

 
हरियाणा में आज होगी शहरी सरकार के लिए मतगणना, इस तरह से देखें Live

Haryana Elections Result: हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं के महापौर/प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के लिए हुए चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान हुआ था। 

इसी प्रकार नगर निगम पानीपत के मेयर के पद तथा वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए 9 मार्च को वोट डाले गए थे। इन सभी मतों की गणना 12 मार्च को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी तथा मतगणना पूर्ण होने पर इसी दिन चुनावों के परिणाम भी घोषित किये जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट https://secharyana.gov.in  पर चुनावों के परिणामों को देखा जा सकेगा। मतगणना के दौरान किसी भी प्रत्याशी अथवा उनके गणना एजेंट एवं मतगणना स्टाफ को अपने साथ मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, कैमरा, लैपटॉप, पैन, डिजीटल घड़ी, आदि कोई भी इलेक्ट्रिकल यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के मतगणना के कार्य को सही तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए आयोग तथा सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं। सभी सम्बन्धित स्थानों पर मतगणना स्टाफ के साथ-साथ इनेक्शन आब्जर्वरज भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत विशेषकर ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र तक ईवीएम ले जाने वाली पार्टी के साथ पुलिस बल रहेगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने आगे बताया कि नगर निगम मानेसर, गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर तथा पानीपत में महापौर (मेयर) और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए हुए चुनावों की मतगणना का कार्य होगा। इसके साथ-साथ नगर निगम अम्बाला और सोनीपत में महापौर (मेयर) पद हेतु उप-चुनाव के लिए हुए चुनावों की मतगणना का कार्य होगा।

इसी प्रकार नगर परिषद अम्बाला सदर, पटौदी-जटौली मंडी, थानेसर और सिरसा में प्रधान (प्रेजिडेंट) और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए तथा नगर परिषद सोहना में प्रधान (प्रेजिडेंट) पद हेतु उप-चुनाव के लिए हुए चुनाव के लिए की मतगणना की जाएगी।

राज्य की 21 नगर पालिकाओं नामतः बराड़ा, बवानी  खेड़ा, सिवानी, लौहारू, जाखल मंडी, फरूखनगर, नारनौंद, बेरी, जुलाना, सीवन, पूंडरी, कलायत, नीलोखेड़ी, इंद्री, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा तथा रादौर में प्रधान (प्रेजिडेंट) और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए हुए चुनाव के लिए की मतगणना होगी। इसी प्रकार नगर पालिका असंध तथा इस्माइलाबाद में प्रधान (प्रेजिडेंट) पद और नगर पालिका सफीदों के वार्ड नंबर 14,  तरावड़ी के वार्ड नंबर 5 में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उप-चुनावों के लिए मतों की गणना भी साथ ही की जाएगी।