Haryana Electricity Bill: हरियाणा के किसान का एक दिन में आया इतने लाख का बिल, नहीं भरा तो जमा कराने होंगे इतने पैसे

 
हरियाणा के किसान का एक दिन में आया इतने लाख का बिल, नहीं भरा तो जमा कराने होंगे इतने पैसे

Haryana Electricity Bill: हरियाणा के नारनौल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बिजली निगम ने एक किसान को एक दिन का बिजली का बिल 78 लाख रुपए से ज्यादा का भेज दिया है। जिसके बाद से किसान परेशान हैं और उसने मामले की शिकायत बिजली विभाग से की है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

जानकारी के मुताबिक,  यह पूरा मामला नारनौल के कांटी गांव का है। यहां रहने वाले किसान सुरेश कुमार ने बताया किउसने  नावदी वाली जमीन घर बनाया हुआ है। इस मकान में  पहले उसकी पत्नी पिस्ता देवी के नाम पर 2 किलोवाट का बिजली का मीटर लगा हुआ था। उसका लोड उसने कुछ दिन पहले ही 3 किलोवाट बढ़वाया है।

सुरेश कुमार ने बताया कि  2 किलोवाट का बिल उसने कुछ दिन पहले ही जमा कर दिया था, जो केवल  1,717 रुपए था। इसके बाद 26 मार्च को  नया मीटर लग गयया। इसके अगले दिन 27 मार्च को घर पर बिजली कर्मचारी आया और रीडिंग लेकर चला गया। इस बिल में 9 लाख 99 हजार 995 बिजली यूनिट आई। इसके आधार पर 78 लाख 21 हजार 363 रुपए का बिल बन गया है।

सुरेश कुमार के बेटे के पास फोन पर 78 लाख रुपए के बिजली बिल का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए और उसने तुरंत अपने परिवार को मामले की जानकारी दी।

सुरेश कुमार का कहना है कि बिल में बताया गया है कि 7 अप्रैल 2025 तक बिल जमा नहीं किया तो  Due अमाउंट के साथ 80.48 लाख रुपए का बिल भरना होगा। किसान अब इस बिजली बिल को ठीक कराने के लिए निगम ऑफिस के चक्कर काट रहा है। ताकि, उसका ये बिल ठीक हो सके।

क्या बोले  बिजली विभाग के जेई 

खबरों की मानें, तो अटेली के दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के जेई नरेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रीडर जब मीटर की रीडिंग लेने के लिए गया था तो उसने गलती से न्यू रीडिंग उठाने की बजाय ओल्ड रीडिंग को उठा लिया। इस वजह से यह ऑटोमैटिक बिल निकल गया और इतने रूपये का बिल आ गया। उन्होंने कहा कि किसान की शिकायत मिली है, जल्द ही उनका बिल ठीक करा दिया जाएगा। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी।