Haryana Electricity Bills: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका! इतने रुपए बिजली हुई महंगी

 
 हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका! इतने रुपए बिजली हुई महंगी

Haryana Electricity Bill: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने मई 2025 में बिजली दरें बढ़ा दी हैं। जिसके चलते जून महीने में लोगों के भारी भरकम बिल आए है। जिसके चलते बिजली उपभोक्ता परेशान हैं।

जानकारी के मुताबिक, पंचकूला के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग ने उनके बिल चार गुना तक बढ़ा दिए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली निगम ने 75 रुपए प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज भी बिल में जोड़ दिया है। 10 किलोवाट कनेक्शन पर अब बिल के साथ हर महीने 750 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।Haryana Electricity Bill

बिजली उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा इतना बिल

मिली जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग ने मई में बिजली बिलों को बढ़ाने का ऐलान किया था। पहले बिजली की दरें स्लैब वाइज तय थीं। 50 यूनिट या उससे ज्यादा खपत पर 2.50 रुपए से 6.30 रुपए प्रति यूनिट तक चार्ज लगाया जाता था। बिजली बिल की दरें बढ़ने के बाद से अब उपभोक्तताओं से 5 किलोवाट से ज्यादा लोड होने पर 6.50 रुपए से लेकर 7.50 रुपए प्रति यूनिट तक वसूला जा रहा है। जिनका बिल पहले एक हजार रुपए आता था, अब नई दरों के हिसाब से उनका उभोक्ताओं का बिल 4 हजार तक आ रहा है।Haryana Electricity Bill

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अनिल विज को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक, बहादुरगढ़ में कारोबारियों ने बिजली महंगी होने पर विरोध जताया है। खबरों की मानें, तो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मीटिंग कर बिजली मंत्री अनिल विज को एक पत्र लिखा है। उनका कहना है कि पड़ोसी राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली में हरियाणा से काफी कम फिक्स चार्ज है। इसलिए सरकार को फिक्स चार्ज कम करें और उद्योगों को राहत दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उद्योगों का प्रदेश से पलायन होगा।Haryana Electricity Bill