Haryana: हरियाणा के इस जिले में आज लगेगी बिजली अदालत, आप भी दे सकते हैं ये शिकायतें
May 20, 2025, 11:30 IST
Haryana: हरियाणा के सिरसा वासियों के लिए बड़ी खबर आई है। उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिरसा के सब अर्बन उपमंडल कार्यालय (बरनाला रोड) में बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता व ऑपरेशन सर्कल राजेन्द्र सभरवाल ने बताया कि इस बिजली अदालत में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी जाएगी और उनका समाधान मौके पर किया जाएगा।
उपभोक्ता अपनी गलत या अधिक बिलिंग, वोल्टेज में कमी या बार-बार उतार-चढ़ाव, बार-बार बिजली आपूर्ति में रुकावट, खराब मीटर को बदलने में हो रही देरी जैसी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।

