Haryana: हरियाणा में 6वीं से 8वीं की परीक्षा की डेटशीट में बड़ा बदलाव, अब इस तारीख से होंगे एग्जाम

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में छठी से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पहली परीक्षा को 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। जिसके तहत 10 मार्च को होने वाली सभी परीक्षाएं अब 25 मार्च को होंगी।
जानकारी के मुताबिक, पेपर प्रकाशन में देरी और अन्य व्यवस्थाएं पूरी न होने के कारण यह फैसला लिया गया है। ताकि स्कूलों और शिक्षा विभाग को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल सके और परीक्षाएं बिना किसी बाधा के आयोजित की जा सकें। Haryana New
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बाल वाटिका से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाओं की डेटशीट 1 मार्च को ही जारी कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक, जिसके तहत बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। वहीं छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलनी थीं। Haryana New
लेकिन अब ये परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी। बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा तक की परीक्षाएं लगातार आयोजित की जाएंगी। जबकि छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के बीच एक से तीन दिन की छुट्टियां दी गई हैं।
परीक्षाएं करवाने के निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा निदेशालय ने 1 मार्च को प्रदेश भर के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ), खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों (बीईईओ) को पत्र जारी किए थे। Haryana New
जानकारी के मुताबिक,जिसमें वार्षिक परीक्षाओं के लिए स्कूल स्तर पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से करवाई जा सकें। साथ ही इन मूल्यांकन परीक्षाओं का पूरा रिकॉर्ड भी रखना होगा।
परीक्षा की तिथि में बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बताया कि छठी से आठवीं कक्षा की 10 मार्च को आयोजित परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। Haryana News
अब यह एग्जाम 25 मार्च को करवाया जाएगा। प्रश्न पत्र के प्रकाशन व व्यवस्थाओं में समय कम था, इसलिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है।