Haryana: हरियाणा के इस शहर में बनेगा एक्साइज डिपार्टमेंट ऑफिस, अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा 

 
Haryana: हरियाणा के इस शहर में बनेगा एक्साइज डिपार्टमेंट ऑफिस, अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के जींद में हुडा ग्राउंड में BSNL ऑफिस के पास 7 करोड़ रुपए से आबकारी एवं कराधान विभाग (DETC) का नया ऑफिस बनेगा। 

जानकारी के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने शुक्रवार को भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ये भवन करीब 2210 वर्ग गज जमीन में बनेगा और यह ऑफिस 5 मंजिला होगा। फिलहाल गोहाना रोड पर DRDA में यह ऑफिस चल रहा है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी स्पीकर एवं विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि जींद में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उनके निर्देशों पर ही शहर को पार्किंग की समस्या से निदान दिलवाने के लिए गुरूद्वारा के निकट खाली पड़ी जमीन को समतल बनाने का काम शुरू हुआ है। Haryana News

अब तक आबकारी और कराधान विभाग अलग-अलग चल रहे थे। इस ऑफिस का निर्माण पूरा होने पर दोनों विभाग एक ही स्थान पर आ जाएंगे।

चल रहा ऑफिस

Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग डीएआरडीए में चलाया जा रहा है जबकि कराधान विभाग लघु सचिवालय के दूसरे फ्लोर पर चल रहा है। डॉ.कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि DRDA में चल रहे आबकारी विभाग का भवन जर्जर हालत में होने के कारण कई बार अधिकारियों ने ऑफिस के निर्माण के लिए पत्र भी लिखा और मुलाकात भी की थी।

नए भवन में विभागीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों और आगंतुकों के बैठने की भी बेहतर व्यवस्था होगी। वेटिंग एरिया का भी इसमें प्रबंध होगा।

इसके अलावा इसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, अधिकारियों के कमरों के अलावा रिकॉर्ड रूम, सेंट्रल कंप्यूटर लैब, ऑडिट पार्टी के लिए कक्ष, कोर्ट रूम, कैंटीन एवं जब्त किए जाने वाले सामान के लिए स्टोर की भी व्यवस्था होगी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इसमें हर फ्लोर के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। इस भवन के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था होगी। वित्त वर्ष में ही आबकारी एवं कराधान विभाग का अपना संयुक्त ऑफिस होगा। भवन एसी और मॉडर्न होगा।