Haryana: हरियाणा में बनाई CET की फर्जी वेबसाइट, जाने कैसे हुआ इसका खुलासा ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में HSSC ने ग्रुप-C भर्ती के लिए CET का नोटिफिकेशन जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, मगर साइबर ठगों ने इसके नाम से भी फर्जीवाड़ा कर दिया। किसी ने CET की फर्जी वेबसाइट (Fake Website) बना ली है। यही नहीं, इस फर्जी वेबसाइट (Fake Website) पर 14 लाख अभ्यर्थियों ने विजिट भी किया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक CET के लिए 46 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 32 लाख अभ्यर्थियों ने हरियाणा गवर्नमेंट की वेबसाइट पर और बाकी 14 लाख अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट (Fake Website) पर विजिट किया है। जानकारी के मुताबिक, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि इन अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट (Fake Website) पर आवेदन किया या नहीं। Haryana News
दोनों वेबसाइटों में अंतर
जानकारी के मुताबिक, CET के लिए आवेदन करते समय हरियाणा गवर्नमेंट की वेबसाइट http://onetimeregn.haryana.gov.in पर अंत में gov.in लिखा हुआ है। यह असली है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, वहीं फर्जी वेबसाइट (Fake Website) http://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php में पीछे login1.php लिखा हुआ आता है। यह फर्जी है। वेबसाइट के डोमेन के अलावा इनमें फीस स्ट्रक्चर में भी अंतर है। Haryana News
ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, खास बात यह है कि इस फर्जी वेबसाइट (Fake Website) पर आवेदन करने पर पहले ही स्टेप पर फीस भरने का ऑप्शन आता है। इसके बाद आवेदन होता है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जबकि, हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भरने के बाद फीस भरने का ऑप्शन आता है। यह मामला HSSC के संज्ञान में आ गया है। अब इसकी जांच करवाई जा रही है।