Haryana: हरियाणा में फर्जी सरकारी महकमा बनाकर ठगी, फर्जी परीक्षा, इंटरव्यू और जॉब के नाम पर करोड़ों की ठगी

 
हरियाणा में फर्जी सरकारी महकमा बनाकर ठगी, फर्जी परीक्षा, इंटरव्यू और जॉब के नाम पर करोड़ों की ठगी

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में ठगों द्वारा फर्जी सरकारी महकमा बनाकर करोड़ों रुपूए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हरियाणा में शगुन हेल्थ डॉट कॉम कंपनी फर्जी कंपनी बनाकर फर्जी परीक्षा, नौकरी, रिजल्ट और जॉब का खेल का खुलासा हुआ है। 

इसमें न केवल सरकारी तरीके से फर्जी भर्तियां की गई। जींद और यमुनानगर में इसके ऑफिस भी खोले गए। भर्ती को लेकर परीक्षा भी हिसार में लिए गए। इसके बाद चंडीगढ़ में इंटरव्यू और ट्रेनिंग का खेल भी खेला गया है। इस पूरे तरीके में करीब 2 करोड़ रुपए इकट्‌ठा किया। 

मिली जानकारी के अनुसार, पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब फर्जी कर्मचारियों को असली कर्मचारिसो से आमना सामना हो गया है। इसके बाद पुलिस ने 3 डायरेक्टर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने एक कंपनी खोली और फर्जी भर्तियां करके ठगी का प्लान बनाया। उस कंपनी में दो लोगों को डायरेक्टर बनाया गया। और तैयार की गई ठगी का पूरा प्लान तैयार कर लिया।

इसके बाद आरोपी बलजीत और गुलशन ने मिलकर नवंबर 2024 में फर्जी भर्तियों को निकला शुरू किया। इसके बाद फर्जी तरीके से पैसे कमाने लगे। भिवानी के साइबर क्राइम थाना प्रभारी विकास बताते हैं कि नीरज की शिकायत पर हमने जांच शुरू की। 

इसमें पता चला कि नीरज की कंपनी शगुन हेल्थ डॉट कॉम चंडीगढ़ में चल रही शगुन ग्रामीण हेल्थ एंड फैमिली काउंसिल चंडीगढ़ के साथ जुड़ी है। दलालों के जरिए ठगी करते हैं। 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्म के डॉयरेक्टर बलजीत, रितू, हिसार के सरसाना के रहने वाले संजय, चंडीगढ़ के गुलशन और जींद के बलकार को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक इन लोगों के 50 युवाओं को नौकरी का झांसा देकर करीब डेढ़ से 2 करोड़ ठगी का पता चला है।