Haryana: हरियाणा में CET परीक्षा का फेक नोटिफिकेशन वायरल, HSSC चेयमैन ने दी अब ये जानकारी...
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में CET परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में सोमवार की देर रात से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से जुड़ी एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर अब HSSC के चेयमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने पूरी जानकारी बताई है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में लाखों युवा CET एग्जाम के लिए बेसब्री से इंतजार हैं। ये परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित कराई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार, आयोग की ओर से 5 मई की कैबिनेट बैठक के बाद इस एग्जाम को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है या सीएम नायब सिंह सैनी खुद CET को लेकर बड़ी जानकारी दे सकते हैं। Haryana CET Exam 2025
मिली जानकारी के अनुसार, इसी बीच सोमवार की देर रात से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से जुड़ी एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, इसमें एग्जाम की तारीख नहीं बताई थी। इस नोटिफिकेशन के वायरल होते ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में भी हडकंप मच गया।
फैक नोटिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर ही जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा CET-2025 को लेकर फैलाई जा रही खबर गलत है। उस नोटिफिकेशन पर कोई विश्वास न करें। Haryana CET Exam 2025

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि आयोग जल्द ही अपने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसलिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी ने काफी समय से इस अवसर की प्रतीक्षा की है। जल्द ही यह लंबा अंतराल खत्म होने वाला है।

