Haryana: हरियाणा में फर्जी महिला SHO गिरफ्तार, कारोबारी को किडनैप कर दी रेप केस में फंसाने की धमकी
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कारवाई करते हुए बडनपुर गांव के एक युवक से रेप केस में फंसाने का भय दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर 19 लाख रुपये फिरौती हड़पने के मामले में नरवाना सीआईए इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता सहित 5 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पकडे गए आरोपीयों की पहचान सुखविंदर उर्फ किडू पुत्र जयभगवान वासी शामदो, संदीप कुमार पुत्र सेवा सिंह वासी खरल, अनिल कुमार उर्फ नील पुत्र सत्यवान वासी खरल जिला जींद, मंजीत ढिल्लों उर्फ पिंकी पत्नी धर्मवीर वासी कुलाना फार्म हांसी व रीना पत्नी संजय वासी दनौदा खुर्द जिला जींद के रूप में हुई है।

दिनांक 16.4.2025 को मुदई अनूप कुमार वासी बडनपुर ने थाना शहर नरवाना में एक दरखास्त दी कि उसकी जानकारी रीना वासी दनौदा के साथ थी दिनांक 15.4.2025 को वह रीना के साथ बेलरखां गांव से नरवाना की तरफ अपनी बाइक पर आ रहा था कि नरवाना रेलवे ओवरब्रिज पर आई 10 कार सवारों ने उसकी बाइक के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी और धक्के से मुझे व रीना को अपनी कार में डाल लिया बेलरखां के नजदीक रीना को कार से उतार दिया लेकिन मुझे किडनैप करके अम्बरसर की तरफ बड़ी नहर पर ले जाकर मारपीट की कार में सवार महिला ने अपने आप को महिला SHO बताया था ।
उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई । मैंने डरकर अपने आढ़ती के माध्यम से 19 लाख रुपये अपने खाते में डलवाये और SBI बैंक नरवाना से आरोपियों के साथ जाकर 19 लाख रुपये निकलवाकर आरोपियों को दे दिए ।' पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने अनूप को अपोलो चौक नरवाना पर उतार दिया और मौका से गाड़ी लेकर भाग गए । अनूप ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी ।
परिजनों ने अनूप को दाखिल हॉस्पिटल करवाया और थाना शहर नरवाना में एक दरखास्त आरोपियों के खिलाफ दी । जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए SP साहब जींद सीआईए नरवाना की एक विशेष टीम का गठन किया और तुरंत प्रभाव से मामले की जांच में लगा दिया । सीआईए टीम ने मौका का बारीकी से निरीक्षण किया और मौका से और आसपास से सबूत एकत्रित किये ।
सीआईए को आरोपियों बारे अहम सबूत मिले आरोपियों के ठिकानों पर तुरंत रेड शुरू की गई । सीआईए ने आरोपियों की कार को ट्रेस किया और सभी आरोपियों को धर दबोचा । आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली । आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रुपये की बरामदगी की गई ।
आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिनको आज पेश अदालत किया जाएगा । मामले में कारवाई थाना शहर नरवाना द्वारा अमल में लाई जा रही है ।
आरोपियों ने इसके इलावा 3 अन्य वारदातें करना कबूल की है ।
आरोपी सुखविंदर उर्फ कीडू के खिलाफ दर्ज मुकदमें-
1. मु. नं. 34/2020 धारा 346, 302, 201, 404 IPC, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना अलेवा ।
2. मु. नं. 215/2022 धारा 25(1B)A/54/59 आर्म्स एक्ट थाना अलेवा ।
3. मु. नं. 257/2023 धारा 148, 149, 323, 324, 452, 506 IPC, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना अलेवा ।
आरोपी संदीप कुमार का अपराधिक रिकॉर्ड-
1. मु. नं. 13/2020 धारा 323, 307, 341, 34 IPC थाना गढ़ी ।
2. मु. नं. 49/2023 धारा 323, 452, 506, 34 IPC, 3(1)R SC ST एक्ट थाना गढ़ी ।
3. मु. नं. 31/2024 धारा 3,4,5,7,8 Imoral traffic एक्ट थाना गढ़ी ।

