Haryana: हरियाणा के इस जिले में आया कोरोना का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट 

 
 हरियाणा के इस जिले में आया कोरोना का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत में इस साल कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है, जिससे हेल्थ विभाग एक बार फिर अलर्ट हो गया है। 

जानकारी के मुताबिक, इंडियन कॉलोनी की रहने वाली एक महिला, जो रेलकर्मी की पत्नी हैं, कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके साथ ही दो महिलाओं में डेंगू की पुष्टि भी हुई है। ऐसे में हेल्थ विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन कॉलोनी सोनीपत निवासी रेलकर्मी व उनकी पत्नी 30 मई को सामान्य जांच के लिए उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली गए थे। जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान दोनों के सैंपल लिए गए। ट्रू नेट मशीन से की गई जांच में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सैंपल देने के बाद दोनों घर लौट आए और खुद को होम आइसोलेट कर लिया। Haryana News

जांच की व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, जिला नागरिक अस्पताल में एक फ्लू कॉर्नर स्थापित किया गया है, जहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक भेजे गए सैंपलों में किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। Haryana News

हेल्थ विभाग की तैयारियां

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना से निपटने के लिए हेल्थ विभाग ने जिले में पूरी व्यवस्था कर रखी है। जिला नागरिक अस्पताल और बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, गोहाना उपमंडल अस्पताल में सात बेड आरक्षित किए गए हैं। विभाग के पास कुल 140 सामान्य बेड, 75 ऑक्सीजन बेड, 52 वेंटिलेटर और 394 ऑक्सीजन कंसंट्रेशन उपलब्ध हैं।