Haryana: 24 साल पहले परिवार के साथ पाकिस्तान से भारत आए थे पूर्व सांसद, अब हरियाणा में बेचते है कुल्फी...
Haryana: 24 साल पहले यानि करीब साल 2000 में पाकिस्तान से पूर्व सासद अपने परिवार के साथ भारत में आए थे। वे पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे है।
पूर्व सासद डबाया राम खुद रतिया क्षेत्र के गांव रतनगढ़ में रहते हैं तथा उनके परिवार के सदस्य रतिया व भोडियाखेड़ा गांव में रहते हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, डबाया राम बताते हैं कि अब उनका परिवार 34 सदस्यों का हो चुका है। वह अपने परिवार सहित पिछले 25 साल से भारत की नागरिकता के लिए प्रयासरत हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक परिवार की दो महिलाओं समेत छह सदस्यों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है तथा बाकी 28 सदस्यों ने भी नागरिकता के लिए आवेदन किया हुआ है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, डबायाराम अपने परिवार के साथ शुरू में सिर्फ एक माह का वीजा लेकर आए थे, इसके बाद वे साल 2018 तक अपने परिवार का वीजा बढ़वाते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले वीजा हर साल बढ़वाना पड़ता था, उसके बाद एक साल पांच साल का वीजा मिलने लगा। डबाया राम ने बताया कि पाकिस्तान से वे तंग होकर भारत आए थे तथा यहां आने बाद पिछले 25 सालों से उन्हें सभी का भरपूर सहयोग मिला है, जिसके चलते उनका व उनके परिवार के सदस्यों का जीवन अच्छा चल रहा है। Haryana News
कुल्फी बेचते हैं पूर्व सांसद
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से आकर यहां रह रहे उक्त 34 सदस्यों में एक डबाया राम पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो सरकार में हिंदू सांसद रहे थे। पाकिस्तान के पूर्व सांसद डबाया राम अब कुल्फी बेचने का काम करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व सांसद डबाया राम व उनके परिवार के सदस्य ओमप्रकाश ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि यह आतंकियों को उनके घर में घूसकर मारने का समय है। Haryana News
पाकिस्तान में है 25 एकड़ जमीन
जानकारी के मुताबिक, डबाया राम ने बताया कि उनके दादा की पाकिस्तान में अब भी 25 एकड़ जमीन है। उनकी जमीन पाकिस्तान के बखर जिले की दरियापुर तहसील के पंचगिरेह क्षेत्र में पड़ती है जो उनके दादा के नाम है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के पिछले 25 सालों से यहां रहने के चलते सभी सदस्यों के आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र यहां के बन चुके हैं तथा जल्द ही नागरिकता भी मिलने वाली है।

