Haryana: हरियाणा को मिले नए मुख्य चुनाव अधिकारी, देखें किसे मिली नई जिम्मेदारी ?
Haryana: हरियाणा सरकार ने आज प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (सी.ई.ओ.) पंकज अग्रवाल, आई.ए.एस. को बदल दिया है। उनके स्थान पर 2004 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी ए। श्रीनिवास को सी.ई.ओ. हरियाणा और साथ साथ आयुक्त एवं सचिव, निर्वाचन विभाग तैनात करने के आदेश जारी किये हैं।
श्रीनिवास इससे पूर्व राज्य सरकार के उर्जा विभाग में सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के तौर पर तैनात थे। एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि पंकज अग्रवाल को एक वर्ष पूर्व जुलाई, 2024 में ही सी.ई.ओ. हरियाणा तैनात किया गया था एवं सामान्यतः: इस पद पर तैनात किये गए आई.ए.एस. अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्ष होता है हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में इससे पूर्व भी राज्य सरकार द्वारा भारतीय चुनाव आयोग की स्वीकृति से उक्त पद पर तैनात अधिकारी को बदला जा सकता है



