Haryana: हरियाणा सरकार ने रद्द की हाउसिंग बोर्ड की ये स्कीम, 2014 में पूर्व CM हुड्‌डा ने की थी लांच

 
हरियाणा सरकार ने रद्द की हाउसिंग बोर्ड की ये स्कीम, 2014 में पूर्व CM हुड्‌डा ने की थी लांच

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार ने हाउसिंग बोर्ड की डिफेंस फ्लैट्स स्कीम को रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व CM हुड्‌डा के कार्यकाल के समय में 2014 में हाउसिंग बोर्ड द्वारा ये स्कीम लॉन्च की गई थी। जो 10 साल बाद भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, इस स्कीम में हजारों सैनिकों व उनके परिवारों के करीब 110 करोड़ रुपए फंसे हुए है। स्कीम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में सैनिकों व पैरामिलिट्री और उनके परिवारों के लिए मल्टी स्टोरी फ्लैट्स बनने थे। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, इसके ड्रा में सफल हुए सैनिकों व उनके परिवारों से हाउसिंग बोर्ड ने एडवांस किश्त के रूप में करोड़ों रुपए भरवा लिए थे, लेकिन एडवांस किश्त के रूप में करोड़ों रुपए लेने के बाद भी बोर्ड सैनिकों को फ्लैट्स नहीं दे पाया। 

मिली जानकारी के अनुसार, फरवरी 2023 में 9 साल बाद स्कीम को कुल 11 स्थानों पर गुरुग्राम सेक्टर-102, ए, गुरुग्राम सेक्टर-106, फरीदाबाद सेक्टर-65, महेंद्रगढ़ सेक्टर-9 व 10, पिंजौर सेक्टर-28, झज्जर सेक्टर-9, रेवाड़ी सेक्टर-18 व 19, रोहतक सेक्टर-5 व 6, गुरुग्राम सेक्टर-106 (दूसरी बुकिंग), पलवल फ्लैट्स स्कीम, सांपला फ्लैट्स स्कीम को रद्द कर दिया गया, लेकिन स्कीम रद्द होने के बाद भी सैनिकों की पिछले 10 साल से जमा पूंजी रिफंड नहीं हो पाई। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, प्रभावित सैनिक परिवार ये राशि वापस लेने के लिए बोर्ड दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन कहीं से भी इनकी समस्या का हल नहीं निकल रहा है। इससे हजारों सैनिक परिवारों में रोष है।