Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को अब इस बीज पर मिलेगी सब्सिडी

 
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को अब इस बीज पर मिलेगी सब्सिडी

Haryana: हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा सरकार ने खरीफ 2025 के दौरान किसानों को हरी खाद के रूप में ढैंचा बीज को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। राज्य में सीडीपी (आरकेवीवाई) एवं सीडीपी (स्टेट प्लान) योजनाओं के अंतर्गत ढैंचा बीज का वितरण किया जाएगा। यह योजना न केवल मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि किसानों की आर्थिक मदद भी सुनिश्चित करेगी।

यह जानकारी देते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ राजबीर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेशभर में 4 लाख एकड़ में ढैंचा बुवाई का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से हिसार जिले के लिए 30 हजार एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसानों को बीज बाजार से स्वयं खरीदना होगा, जिसके लिए सरकार द्वारा प्रति एकड़ 1000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

यह सहायता राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी जाएगी, जो बुवाई के भौतिक सत्यापन के बाद उप कृषि निदेशक कार्यालय हिसार द्वारा स्वीकृत की जाएगी। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी ढैंचा की बोई गई खेत की फोटो अपलोड करनी होगी।

पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने वाली है, जिसकी जानकारी समय रहते किसानों को उपलब्ध करा दी जाएगी।