Haryana news : हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेगा सपनों का घर 

 
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेगा सपनों का घर 

Haryana News: हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है । हरियाणा की सैनी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत जिले में 30,000 फ्लैट बनाए जाएंगे। हालांकि नगर निगम की टीम अभी तक वह जमीन नहीं खोज पाई है, जहां ये फ्लैट बनाए जाने हैं।Haryana News

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास जो जमीन उपलब्ध है। वहां 30,000 फ्लैट नहीं बनाए जा सकते। राज्य सरकार ने योजना को लेकर नगर निगम को पत्र भी लिखा है। जिसमें जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।

50,000 लोगों का अपना घर खरीदने का सपना होगा पूरा

मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद जिले में 50,000 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट के लिए आवेदन किया है। इनमें से सिर्फ 30,000 आवेदन ही सही पाए गए हैं। और इन लोगों को अब फ्लैट दिए जाएंगे। नगर निगम फिलहाल जमीन की तलाश कर रहा है। इन 30,000 में से 240 आवेदक ऐसे हैं, जो अपनी जमीन पर अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं।Haryana News

अन्य जिलों में उपलब्ध मकान

जानकारी के मुताबिक, बाकी लोग सरकारी फ्लैट खरीदना चाहते हैं। यही वजह है कि नगर निगम को अभी तक 30,000 फ्लैट बनाने के लिए जमीन नहीं मिल पाई है। रोहतक, भिवानी, पानीपत और सोनीपत में कुछ प्रतिशत लोगों को मकान दिए जा चुके हैं। फरीदाबाद में नगर निगम अभी भी जमीन की तलाश कर रहा है।

अधिकारियों ने क्या कहा

जिला परियोजना नोडल अधिकारी द्वारका प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फरीदाबाद में 30,000 आवेदकों को फ्लैट दिए जाएंगे। इस पर योजना शाखा काम कर रही है। नई जमीन की तलाश की जा रही है। जहां 30,000 फ्लैट बनाए जा सकें।Haryana News