Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को दोबारा बनवाना पड़ेगा ये सर्टिफिकेट 

 
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को दोबारा बनवाना पड़ेगा ये सर्टिफिकेट 

Haryana Caste Certificate : जाति प्रमाण पत्र कई योजनाओं के लिए जरुरी होता है। कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र अहम है। इसके बिना कई सरकारी काम रुक जाते हैं। बता दें कि कई जाति के लोगों को दोबारा से जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जरुरत है।

अब हरियाणा सरकार ने कास्ट सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। हरियाणा में कई लोगों को फिर से जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। 

नीचे कुछ जातियों की लिस्ट दी गई है। इनको अपना जाति प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ेगा। इन जातियों का पहले एससी सर्टिफिकेट बनता था, लेकिन अब एससी को दो भागों में बांट दिया गया है। इसी के चलते अब इनको डीएससी का सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में एससी कैटेगरी के लोगों के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।प्रदेश में जो लोग SC कैटेगरी यानी अनुसूचित जाति के अंतगर्त आते हैं, इन लोगों को फिर से जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा। क्योंकि सरकार ने  SC कैटेगरी को दो भागों में डिवाइड कर दिया है। जिसकी वजह से लोगों को डीएसी का जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

इन जातियों को बनवान पड़ेगा DSC सर्टिफिकेट

सिकलीगर, बैरिया, सिरकीबंद, सपेला, सपेरा, सरेरा, सांसी, भेड़कुट, मनेश, सनसोई,  सनहाई,  सनहाल, पेरना, फेरेरा, ओड, पासी, नट, बड़ी, मेघ, मेघवाल मारिजा, मारेचा, मजहबी, मजहबी सिख, खटीक, कोरी, कोली,  कबीरपंथी, जुलाहा, गांधीला, गांडील, गोंडोला, डुमना, महाशा, डूम, गागरा, धर्मी, ढोगरी, धांगरी, सिग्गी, दारैन, देहा, धाय, धीया, भंजरा,चनाल, दागी बटवाल, बरवाला,  बौरिया, बावरिया, बाजीगर, बाल्मीकि, बंगाली, धानक इन सभी जातियों के लोगों को DSC का जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा।

योग्यता और डॉक्यूमेंट्स

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
राशन कार्ड
वोटर आईडी
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (Affidavit )
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल ऐड्रेस

कैसे करें आवेदन ?

सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। 

DSC सर्टिफिकेट अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें, और लॉगिन की प्रक्रिया को पूरी करें। 

डीएससी सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें। 

सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।

आवेदन पत्र सत्यापन के बाद डीएससी सर्टिफिकेट बन जाएगा।