Haryana Govt: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन 10 जिलों में 74 अवैध कॉलोनियों को किया वैध, देखें लिस्ट 

 
Haryana Govt

Haryana Govt: हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों की 74 और अवैध कालोनियों को वैध किया है। सिरसा जिले में सर्वाधिक 19 अनधिकृत कालोनियों को वैध किया गया है। 

इसी तरह से गुरुग्राम में 12, भिवानी और फतेहाबाद जिला में 10-10, यमुनानगर व जींद में 6-6, सोनीपत में 3, झज्जर, कैथल व रोहतक में 2-2 तथा महेंद्रगढ़ और नूंह की 1-1 कालोनी को नियमित किया है। जिलों से आई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने इन कालोनियों को नियमित किया है।

निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने कालोनियों को नियमित करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। वैध घोषित हुई कालोनियों में बिजली-पानी, सड़क, सीवरेज व पार्क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अब सरकार मुहैया कराएगी।