Haryana news : हरियाणा सरकार बनाएगी लखपति दीदी, जानिए क्या है ये योजना

 
हरियाणा सरकार बनाएगी लखपति दीदी, जानिए क्या है ये योजना

Haryana news : हरियाणा की महिलाओं के लिए ख़ुशी की खबर है। हरियाणा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए लखपति दीदी योजना पर काम रही है। इस वित्तीय वर्ष में 25 हजार से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की प्रक्रिया जारी है।

जानकारी के मुताबिक, अभी तक राज्य में ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत 1 लाख 6 हजार से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। सरकार ने तय किया है कि महिलाओं को इस योजना से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जाए और इसके लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विशेष शिविर लगाकर महिला लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण दिलाने के आदेश दिए हैं।Haryana news

मुख्यमंत्री ने ‘हर घर-हर गृहिणी’ योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में विशेष कैंप लगाकर पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जाए। कैंप में ही बैंक खाता लिंक कराने की व्यवस्था हो ताकि सभी पात्र अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। अब तक लगभग 18 लाख परिवार इस योजना से जोड़ा जा चुका है। प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में महिला छात्रावास स्थापित करने की योजना तय चुकी है फिलहाल पहले चरण में चार जिलों पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में महिला छात्रावास का निर्माण कार्य जारी है।


योजना का यही उद्देश्य है कि प्रदेश की कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास प्रदान हो सके। इन सभी छात्रावासों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा और इन भवनों में वातानुकूलित सुविधा भी दी जाए। अगले चरण में मानेसर व पानीपत जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में छात्रावास को लेकर काम कराया जाएगा।Haryana news