Haryana news : हरियाणा में सैनी सरकार देगी पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, जाने कैसे उठाये इस योजना का लाभ ?

Haryana news : हरियाणा सरकार की ओर से हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। सैनी सरकार भी इस दिशा में कई बड़े काम कर रही है, जिससे लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलने वाला है।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संयुक्त प्रयास से जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे हैं। जिससे उन्हें 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, सिविल सर्जन मुक्ता कुमार ने बताया कि 70 आयु वर्ग के सभी नागरिक इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया द्वारा कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्ड जनरेशन हेतु ब्लॉक एवं जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्रों की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।Haryana news
कार्ड कैसे बनवाएं?
पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर अपने निकटतम सरकारी अस्पताल, सीएससी सेंटर या विशेष शिविर में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आयुष्मान मित्र की मदद ली जा सकती है।Haryana news