Haryana: हरियाणा में ITI पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्दी करें ये आवेदन
Haryana: हरियाणा के ITI पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, प्रदेश में ITI पास उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 15 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन खोले गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों जैसे बोर्ड, कॉरपोरेशन और निगमों के कार्यालयों) में अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती निकली है। ITI पास इच्छुक उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। Candidate 15 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके आधार पर उनका चयन होगा।
ITI पास युवा विभाग के आधिकारिक पोर्टल http://www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
वहीं इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाईट (www.itiharyana.gov.in) पर दी गई है।
ये होनी चाहिए योग्यता
-आवेदन करने वाला ITI पास उम्मीदवार हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
-10वीं कक्षा हरियाणा राज्य से ही पासउट होना चाहिए या उम्मीदवार चंडीगढ़ (यू.टी) का स्थाई निवासी होना चाहिए
-उसने हरियाणा या चंडीगढ़ में स्थित किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एनसीबीटीए / एससीबीटी के तहत ITI कोर्स पास किया हो।
इन उम्मीदवारों की दी जाएगी प्रमुखता
बताया जा रहा है कि हर कार्यालय में अप्रेंटिसशिप के लिए उपलब्ध सीटों में से 20 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को और 27 प्रतिशत सीटों पर पिछड़ी कैटेगरी के उम्मीदवारों को प्रमुखता दी जाएगी।

