Haryana: हरियाणा में विधायकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार ने आज बड़ा फ़ैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, अब विधायकों को मिलने वाले सस्ते लोन की सीमा को 80 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह संशोधन हरियाणा विधानसभा सदस्य सुविधा संशोधन विधेयक के तहत किया गया है, जिसे संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने आज 28 मार्च को विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन में प्रस्तुत किया।
जानकारी के मुताबिक, मंत्री ने बताया की इस बदलाव के माध्यम से सभी विधायकों को अपनी सुविधाओं के लिए अधिक लोन की राशि दी जाएगी, उन्होंने कहा कि इस रकम से वह घर और कार खरीद सकते हैं।
बताया जा रहा है कि विधानसभा में इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
इससे पहले सदन में ही प्रदेश का राज्य गीत ‘जय-जय-जय हरियाणा’ लॉन्च किया गया।