Haryana: हरियाणा में इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 गज के प्लॉट के साथ सरकार देगी इतने रुपये
Haryana: हरियाणा में इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में दूसरी बार 37044 लोगों ने आवेदन किया है। अब पात्र लाभार्थियों को प्लॉट देने से पहले प्रदेशभर में निकाय कर्मी घर-घर पहुंचकर फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, भौतिक कुछ ठीक मिलने पर जिओ टैगिंग सत्यापन में सब (लोकेशन की फोटो का साक्ष्य) होगी। इसके बाद प्लॉट देने की आगामी कार्रवाई के अलावा डीपीआर (DPR) तैयार की जाएगी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में फिर से 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन मांगे गए थे। प्रदेश के 16 कस्बों और शहरों में फिलहाल 30-30 गज के 15251 प्लॉट हैं। अब प्राप्त सभी आवेदनों का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। जानकारी के मुताबिक, इसमें आवेदकों की परिवार पहचान पत्र (PPP) के अनुसार 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय होनी चाहिए। भौतिक सत्यापन में जाति प्रमाण-पत्र का भी सत्यापन होगा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, आवेदक के पते और आधार कार्ड का भी मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया जाएगा। इस योजना की सबसे बड़ी शर्त यह है कि संबंधित आवेदक के नाम कहीं पर भी आवास नहीं होना चाहिए।
Haryana News इतने रुपये देगी सरकार
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में सभी निकाय संस्थाएं पात्र आवेदनों की जांच करेंगी। पहले चरण में प्रदेश के 14 कस्बों और शहरों में जांच के बाद कुल 7741 पात्र पाए गए हैं। अब इन सभी पात्र लाभार्थियों को एक मरला यानी 30-30 गज के प्लॉट दिए जाएंगे और उन पर घर बनाने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद भी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान आवेदकों के घर पहुंचने पर निकाय कर्मी खुद सत्यापित पत्र भी लेंगे। अगर संबंधित आवेदक गलत या भ्रामक सूचना देता है तो प्लॉट नहीं मिलेगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योजना की समीक्षा की थी। इसके बाद सभी जिला निगम आयुक्तों को आगामी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

