Haryana: हरियाणा में जिला कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां, पेशी पर आए युवकों पर फायरिंग

 
हरियाणा में जिला कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां, पेशी पर आए युवकों पर फायरिंग

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है।आज शनिवार सुबह जिला कोर्ट में पेशी पर आए युवकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है काली कार में 2 युवक आए और उन्होंने हवा में 2 फायर कर दिए। जिसके बाद हमलावर आसानी से भाग गए। फिलहाल पुलिस CCTV के सहारे फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है।  Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, घटना अंबाला कोर्ट परिसर की है। फायरिंग होते है पूरे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोर्ट में पेशी भुगतने आए अमन सोनकर नाम के युवक पर फायरिंग की कोशिश की गई है। 

जानकारी के मुताबिक,अमन सोनकर कोर्ट में अंदर की तरफ आ रहा था तो उस पर काली स्कॉर्पियों कार में आए 2 से 3 युवकों ने हवाई फायर किए और फरार हो गए। फिलहाल घटना पर जांच पड़ताल के लिए सिटी थाना प्रभारी और डीएसपी रजत गुलिया मौके पर पहुंचे हैं।  Haryana News

पेशी पर आए युवकों पर फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि अंबाला छावनी की खटीक मंडी के रहने वाले कोर्ट में पेशी पर आए थे और गेट के पास ही पहुंचे थे तो इन पर अचानक गाड़ी में सवार आए कुछ युवकों ने गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक, दोनों ही गुटों की आपस में पुरानी रंजिश थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल दो गोलियों के खोल मौके से बरामद हुए हैं और जांच पड़ताल की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर अंबाला कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी ने सारा वाकया देखा और बताया हमला करने वाले 2 युवक थे एक के हाथ में हथियार था और उन्होंने 2 फायर किए और मौके से भाग गए।