Haryana: हरियाणा में Happy Card धारकों की बल्ले-बल्ले, ये सुविधा हुई शुरू  

 
Haryana: हरियाणा में Happy Card धारकों की बल्ले-बल्ले, ये सुविधा हुई शुरू  

Happy Card Haryana: हरियाणा में Happy Card धारकों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई महीने से Happy Card धारक कार्ड रिन्यू होने का इंतजार कर रहे थे। हैप्पी कार्ड रिचार्ज नहीं होने के कारण लोगों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ नहीं मिल रहा था लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई है।

Happy Card बनवाने की प्रकिया

साल 2024 में मार्च महीने में हरियाणा सरकार ने 1 लाख रुपये सालाना इनकम वाले परिवारों को रोडवेज बसों में फ्री सफर का लाभ देने का ऐलान किया था और इसके तहत पात्र लोगों को हैप्पी कार्ड जारी किए थे। Happy Card बनवाने के लिए आवेदन को हरियाणा रोडवेज की ऑफिशियल वेबसाइट https://ebooking.hrtranspor t.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आवेदनकर्ता को अप्लाई हैप्पी कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फैमिली आईडी नंबर दर्ज कैप्चा कोड भरना होगा।

यहां जाकर हसिल करें कार्ड

अब आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर वेरिफाई करना होगा। अब अप्लाई पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार Happy Card के लिए आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आवेदन करने के 15 दिन बाद आप अपने नजदीकी रोडवेज कार्यालय में जाकर Happy Card हासिल कर सकते हैं। 

लाभार्थियों के हैप्पी कार्ड Automatic Recharge होने शुरु हो गए हैं। कार्ड रिचार्ज होने पर लोग अपने कार्ड का प्रयोग करते हुए Roadways Bus में मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकते हैं। इस कार्ड पर परिवार के प्रत्येक सदस्य को 1 साल में 1000km का फ्री सफर कर सकते हैं।