Haryana: हरियाणा के CM सैनी ने की बड़ी घोषणा, हजारों आवंटियों को मिलेगा फायदा 

 
हरियाणा के CM सैनी ने की बड़ी घोषणा, हजारों आवंटियों को मिलेगा फायदा 

Haryana: मुख्यमंत्री ने की रद्द किए गए रिहायशी प्लॉटों को नियमित करने के लिए एमनेस्टी योजना लागू करने की घोषणा

हजारों आवंटियों को मिलेगा राहत

6 जुलाई 2020 से लेकर इस योजना की घोषणा तक आयोजित हुई ई-नीलामियों में खरीदे गए रिहायशी श्रेणी के प्लॉटों (ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को छोड़कर) पर होगी लागू 

जिस बोलीदाता प्लॉट की कुल लागत के 25% में से कम से कम 15% राशि पहले ही जमा कर चुके थे, किन्तु शेष राशि समय पर जमा न कर पाने के कारण जिनके प्लॉट रद्द कर दिए गए, वे इस योजना के पात्र होंगे

पहली एमनेस्टी योजना का लाभ न उठा पाने वाले बोलीदाता इस योजना के तहत भी होंगे पात्र

ऐसे आवंटी बकाया राशि पर 24% वार्षिक ब्याज सहित भुगतान कर योजना का ले सकेंगे लाभ

योजना के तहत संपूर्ण राशि (मूल ब्याज) योजना की अधिसूचना जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर जमा करनी होगी

बल्लभगढ़ में सेक्टर 23 में कॉलेज के लिए 5 एकड़ भूमि का हुआ हस्तांतरण

फरीदाबाद में एस्टेट ऑफिसर ॥ के नए पद के सृजन को स्वीकृति, जिले में प्रशासनिक और विकास कार्यों में आएगा बड़ा सुधार

मुख्यमंत्री ने एचएसवीपी की ई-आवास पोर्टल, ऑनलाइन एक्स-ग्रेशिया पॉलिसी आवेदन पोर्टल और जल बिलिंग डेटाबेस को पीपीएम सिस्टम से जोड़ने का भी किया उद्घाटन