Haryana: हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दी बड़ी राहत, इन मुद्दों पर जल्द होगा समाधान 

 
हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दी बड़ी राहत, इन मुद्दों पर जल्द होगा समाधान 

Haryana BPL: हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने विभाग के उच्च अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ली। मंत्री राजेश नागर ने इस बैठक में अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को राशन तथा सरसों का तेल समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

इन मुद्दों का भी किया जाए समाधान

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने कहा कि नए राशन डिपो अलॉट करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि राशन डिपो पर नई पोस मशीनें लगाने का कार्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स के माध्यम से करवाने हेतु टेंडर प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।

इसे जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाए। बैठक में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत फोर्टीफाइड आटे का वितरण फिर से आरम्भ करने के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इससे गीली गेहूं भेजने के बारे में आने वाली शिकायतों पर भी अंकुश लगेगा।

बैठक में पोटली स्कीम फिर से लागू करने पर विचार किया गया। इस स्कीम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं को इकट्ठा एक पोटली में वितरित करवाने के विषय पर विचार किया गया।