Haryana: हरियाणा का लाल पश्चिम बंगाल में शहीद, स्पोर्ट्स कोटे से हुए थे आर्मी में भर्ती

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पानीपत जिले के जवान का पश्चिम बंगाल में अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, वे सूबेदार के पद पर तैनात थे।
मिली जानकारी के अनुसार, आज (5 फरवरी) सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाखु बुआना लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, सेना में सूबेदार के पद पर तैनात 38 वर्षीय सुनील मलिक की मौत की खबर परिवार को 3 मार्च की शाम को मिली थी। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।
स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, सूबेदार सुनील मलिक स्पोर्ट्स कोटे से आर्मी में भर्ती हुए थे। वे वॉलीबाल के राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी थे। मगर, आर्मी में सिलेक्शन बॉक्सिंग के खेल से हुआ था। इसके बाद कई स्थानों पर पोस्टिंग हुई। वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल में तैनात थे। Haryana News
हो गया था हादसे का शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक, सूबेदार सुनील मलिक का बड़ा भाई रूपन मालिक भी आर्मी में रह चुका है। उसके साथ कई साल पहले ड्यूटी के दौरान एक हादसा हो गया था। जनकारी के मुताबिक, सेना की गाड़ी पलटने से वह दोनों पैरों से पैरालाइज हो गया था। इसके बाद वह रिटायरमेंट लेकर घर आ गया था। करीब 3 साल पहले सुनील के पिता जगदीश का भी कोरोना काल में देहांत हो चुका है।