Haryana: हरियाणा में मंत्री द्वारा सस्पेंड अफसर को फिर मिली वहीं पोस्टिंग, अधिकारी ने कही ये बात...!

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में करीब 37 दिन पहले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने उकलाना में गेहूं के सरकारी गोदाम में छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान मंत्री को गेहूं की बोरियां गीली मिली थीं।
जानकारी के मुताबिक, इसके चलते मंत्री ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) अफसर अमित शेखावत सहित 4 कर्मचारी सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, इंस्पेक्टर सचिन और सहायक संदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया था। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, अब मंत्री के आदेशों के 29 दिन बाद ही DFSC दोबारा उसी जगह पर बहाल हो गए हैं। उनका कहना है कि उनकी कोई गलती नहीं थी। DFSC अमित शेखावत को हिसार में ही दोबारा जॉइनिंग मिली है। हालांकि, बाकी 3 अधिकारी अभी सस्पेंड ही हैं।
DFSC बोले- Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, DFSC ने कहा की "मंत्री ने मुझे सस्पेंड कर दिया था, लेकिन इसके बाद विभागीय जांच हुई और मैंने अपना पक्ष उच्च अधिकारियों के सामने रखा तो उन्होंने मुझे जांच के बाद बहाल कर दिया। इसमें मेरा किसी तरह का दोष नहीं था।" अमित शेखावत ने बताया है कि मंत्री से उन्होंने बाद में मुलाकात की थी और अपना पक्ष उनके सामने भी रखा था। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इसकी जांच के लिए मंत्री खुद ट्रक में भी चढ़ गए थे। बाकायदा इंस्पेक्टर विकास के खिलाफ FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए थे, लेकिन आलम यह है कि अभी तक इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, जिला न्यायवादी को यह मामला भेजा गया था। इसके बाद कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई।