Haryana: हरियाणा पुलिस के SPO के साथ मारपीट, भरे बाजार में महिला ने मारे थप्पड़ और दी गालियां

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रेवाड़ी में बीच सड़क पर हरियाणा पुलिस के SPO जवान के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुतबिक, एक महिला सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहने उस पुलिसकर्मी से मारपीट कर रही है और उसे गालियां भी दे रही है।
पुलिस के अनुसार, यह पुलिसवाला बावल थाने का SPO है। उसे जो महिला पीट रही है, वह इसकी ही रिश्तेदार है। इन दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, इन दोनों में से किसी ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बावल बाजार में गर्ल्स कॉलेज के सामने का मामला सामने आया वीडियो रेवाड़ी के बावल बाजार में गर्ल्स कॉलेज के सामने का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, करीब 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि मौके पर भीड़ जमा है। बीच सड़क पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस और मुंह को स्कार्फ से ढंके एक महिला पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति से उलझ रही है।
पुलिसवाला उस महिला से किसी तरह अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करता दिख रहा है। लेकिन महिला उसका पीछा नहीं छोड़ती। Haryana News
SHO बोले-
मिली जानकारी के अनुसार, इस बारे में बावल थाने के SHO संजय कुमार ने बताया कि वीडियो शनिवार का है। इसमें दिख रहा पुलिसकर्मी उनके थाने का ही SPO है। वहीं, जो महिला उसे पीट रही है। वह भी उसकी कोई रिश्तेदार ही है। इन दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर कोई कहासुनी हुई थी। Haryana News
हालांकि, इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, क्योंकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। यदि शिकायत मिली तो मामले की जांच की जाएगी।