Haryana: हरियाणा में महिला सरपंच को रात में बुलाने वाला अधिकारी सस्पेंड, शिकायत के बाद विभाग का बड़ा एक्शन 

 
Haryana: हरियाणा में महिला सरपंच को रात में बुलाने वाला अधिकारी सस्पेंड, शिकायत के बाद विभाग का बड़ा एक्शन 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज बुधवार को कुरुक्षेत्र में महिला सरपंच को रात में बुलाने वाले BDPO को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आरोपी अधिकारी के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन ने  कार्रवाई की मांग को लेकर चंडीगढ़ में CM से मुलाकात की थी। मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद BDPO पर एक्शन हुआ। 

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर BDPO नरेंद्र ढुल ने शाहाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें वे अपनी बात रखेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला सरपंच और BDPO के बीच 3 मार्च को विवाद हुआ था। पेड़ काटने से जुड़े मामले में सरपंच को कार्यालय में बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक, सरपंच के पति ने आरोप लगाए के अधिकारी ने पेड़ के केस को रफा-दफा करने के मामले में उनसे 1 लाख रुपए मांगे।

वहीं BDPO ने आरोप लगाया था कि सरपंच के पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस कारण उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि आरोपी BDPO उसकी पत्नी को कई बार अकेले में मिलने के लिए फोन करता था। जानकारी के मुताबिक,  3 मार्च को अधिकारी के कार्यालय में हुई घटना के बाद उसकी पत्नी ने उसे यह बात बताई। आरोपी ने उसकी पत्नी को रात को अकेले में कुरुक्षेत्र आकर मिलने की धमकी दी थी।

BDPO के सस्पेंशन की कॉपी

Haryana: हरियाणा में महिला सरपंच को रात में बुलाने वाला अधिकारी सस्पेंड, शिकायत के बाद विभाग का बड़ा एक्शन 

मिली जानकारी के अनुसार,  शाहाबाद के गांव की सरपंच ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि पेड़ काटने के मामले में एक अधिकारी ने उनको समन भेजकर 3 मार्च की दोपहर अपने कार्यालय में बुलाया था। वह अपने पति के साथ करीब 2 बजे अधिकारी के कार्यालय में पहुंची। जानकारी के मुताबिक,  पति को साथ देखकर अधिकारी भड़क गया और पति को बाहर भेजने की धमकी दी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, उसने पति ने बाहर जाने से मना कर दिया, जिस पर अधिकारी और भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। मिली जानकारी के अनुसार, विरोध करने पर अधिकारी ने स्टाफ कर्मियों को बुलाकर जबरन उनके पति को बाहर भेजने की धमकी दी। बाहर नहीं जाने पर अधिकारी मारपीट करने पर उतर आया।

मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि आरोपी BDPO उसकी पत्नी को कई बार अकेले में मिलने के लिए फोन करता था। जानकारी के मुताबिक, 3 मार्च को अधिकारी के कार्यालय में हुई घटना के बाद उसकी पत्नी ने उसे यह बात बताई। आरोपी ने उसकी पत्नी को रात को अकेले में कुरुक्षेत्र आकर मिलने की धमकी दी थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अधिकारी पेड़ काटने के मामले को रफा-दफा करने के लिए 1 लाख रुपए और मांग रहा था। कुछ समय पहले उन्होंने अधिकारी को 1 लाख रुपए दिए भी थे, जबकि मामला DC कोर्ट ने निपटा दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, अब अधिकारी उस पर 1 लाख रुपए और उसकी पत्नी पर अकेले में मिलने का दबाव बना रहा था। मामले से जुड़ी ऑडियो भी उनके पास मौजूद हैं।