Haryana: हरियाणा पुलिस का PSI रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB टीम ने की बड़ी कार्रवाई

 
Haryana: हरियाणा पुलिस का PSI रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB टीम ने की बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़, 24 फरवरी: ए.सी.बी. की जींद मण्डल करनाल टीम ने आज दिनांक 24.2.2025 को आरोपी पी/एस.आई. पवन कुमार, चौकी पटियाला चौंक जीन्द को 3,000/-रू. (तीन हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया।

शिकायतकर्ता श्री सन्दीप पुत्र सुभाष वासी लोको प्राईवेट कॉलोनी वार्ड न0 01 जीन्द द्वारा ए.सी.बी. जींन्द को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसके पडोसी श्रीराम ने कल उसके खिलाफ एक शिकायत चौकी पटियाणा चौक जीन्द में P/SI पवन कमार को दी थी जिसमें आरोपी पवन ने उसे बुलाया और उसका नाम शिकायत में से काटने की ऐवज में कुल 3,000/-रू. (तीन हजार रूपये) बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

 शिकायतकर्ता श्री सन्दीप उपरोक्त की शिकायत पर ए.सी.बी जीन्द की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी पी/एस.आई. पवन कुमार, चौकी पटियाला चौंक जीन्द को शिकायतकर्ता विनोद कुमार से रिश्वत राशी 3,000/- रूपये (तीन हजार रूपये) नकद लेते हुये रंगे हाथो चौंकी पटियाला चौंक जीन्द से गिरफ्तार किया। 

इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।