Haryana: हरियाणा में इन स्कूलों के हेडमास्टरों पर गिरी गाज, ये आदेश जारी 

 
हरियाणा में इन स्कूलों के हेडमास्टरों पर गिरी गाज, ये आदेश जारी 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में मौलिक शिक्षा निदेशालय के एक आदेश ने प्रदेश के 230 एलीमेंट्री स्कूल हेडमास्टर (ESHM SC /BC) की पोस्ट पर तलवार लटका दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी 230 ESHM के रिवर्जन के ऑर्डर जारी किए गए हैं, जिसको लेकर प्रदेशभर में हलचल है। इसका कारण प्रमोशन में दिए गए पांच प्रतिशत अंकों (BA की डिग्री में अंकों के अनुसार) की रिलेक्सेशन है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसे विभाग ने प्रमोशन में तो दिया, लेकिन क्लेरिफिकेशन के बाद अब इसे वापस लिया गया है। इसी को आधार मानकर अब इन सभी को रिवर्ट करने की तैयारी है, जिनमें अंबाला के 17 ESHM भी शामिल है। आदेशों की बात करें, तो इनको रिवर्ट कर पिछली पोस्ट पर लाया जाएगा। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इसकी चर्चा दिनभर रही, जबकि अध्यापक संघ भी इसको लेकर आगामी कदम को लेकर विचार कर रहे हैं, अधिकारियों से भी मिलने की भी तैयारियां कर रहे हैं। इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा को कॉल की गई, लेकिन उन्होंने कॉल ही रिसीव नहीं की। Haryana News

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, निदेशालय के आदेशों पर गौर करें तो मामला प्रमोशन में पांच प्रतिशत अंकों की रिलेक्सेशन देने से जुड़ा है। सर्विस रूल 2012 के तहत ESHM की पोस्ट तैयार की गई थी। इसमें TGT/भाषा अध्यापकों को ESHM की पोस्ट के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर प्रमोट किया जाना था। इसमें विभाग की जानकारी में आया कि कुछ SC/BC उम्मीदवारों को अनजाने में विभाग द्वारा, स्नातक डिग्री में हासिल अंकों के आधार पर, प्रमोशन प्रोसेस में पांच प्रतिशत की छूट दे दी गई। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इसमें चीफ सेक्रेटरी हरियाणा के जारी पत्र का हवाला भी दिया गया। इसके बाद आदेशों में यह भी कहा गया कि चीफ सेक्रेटरी की ओर से मिली क्लेरिफिकेशन के अनुसार यह स्पष्ट हो गया कि यह छूट आरक्षित वर्ग के लिए शैक्षणिक संस्थान को ज्वाइन करते वक्त ही दी जानी है, जबकि यह प्रमोशन में नहीं दी जानी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, यह भी कहा कि सीधी भर्ती के दौरान यह छूट दी जानी है और वह भी तब जब आरक्षित वर्ग के लिए रखी सीटों पर पर्याप्त उम्मीदवार न हों। इसी पर विभाग ने उक्त प्रमोशन केस को दोबारा से देखा और पाया कि उनको प्रमोशन गलत दे दी है। Haryana News

खाली हो जाएंगे पद

मिली जानकारी के अनुसार, ESHM को रिवर्ट करने के बाद स्कूलों में यह पद खाली हो जाएंगे। वरिष्ठता के आधार पर इन खाली पदों को भरने की तैयारी होगी। जानकारी के मुताबिक, रिवर्ट होने के बाद यह सभी ESHM अपनी पिछले पद पर चले जाएंगे। इसका विरोध भी हो रहा है।