Haryana: हरियाणा के इस शहर में लगेगी भारी वाहनों पर रोक, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए के व्यस्ततम महावीर चौक पर GMDA ने 3 मीटर ऊंचे हाइट बैरियर लगाने की स्कीम बनाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, नए U-Turn से केवल हल्के वाहन गुजरेंगे भारी वाहनों पर रोक रहेगी। अग्रसेन चौक पर बने पुराने U-Turn को भी बंद किया जाएगा। इन उपायों से शहर में लोगों को जाम से राहत मिलेगी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत महावीर चौक पर बनाए गए नए U-Turn से केवल हल्के वाहन ही गुजर सकेंगे। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, GMDA के प्रोजेक्ट्स और ट्रैफिक डिवीजन के कार्यकारी अभियंता आरके मित्तल ने बताया कि हाईट बैरियर लगाने का निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति की 12 अप्रैल को हुई बैठक में लिया गया था। महावीर चौक शहर के पुराने बस स्टैंड के नजदीक स्थित है, जहां दिनभर भारी भीड़भाड़ रहती है। Haryana News
पुराना U-Turn होगा बंद
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि अग्रसेन चौक पर बना पुराना U-Turn भी जल्द बंद किया जाएगा। इसका कारण यह है कि बस स्टैंड और MG रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक इस U-Turn के कारण बाधित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है। दोनों स्थानों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, GMDA के प्रोजेक्ट्स और ट्रैफिक डिवीजन के कार्यकारी अभियंता आरके मित्तल ने बताया कि हाईट बैरियर लगाने का निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति की 12 अप्रैल को हुई बैठक में लिया गया था। महावीर चौक शहर के पुराने बस स्टैंड के नजदीक स्थित है, जहां दिनभर भारी भीड़भाड़ रहती है। Haryana News
पुराना U-Turn होगा बंद
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि अग्रसेन चौक पर बना पुराना U-Turn भी जल्द बंद किया जाएगा। इसका कारण यह है कि बस स्टैंड और MG रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक इस U-Turn के कारण बाधित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है। दोनों स्थानों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

