Haryana: हरियाणा के इस जिले से खाटू श्यामजी और सालासर के लिए शुरु होगी हेलीकॉप्टर सेवा, सफर होगा बिल्कुल आसान
Haryana Helicopter Service: हरियाणा के गुरुग्राम वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। हरियाणा में गुरुग्रामवासियों को जल्द ही हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा का फायदा मिलना शुरू होगा। नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को राजस्थान के एविएशन मिनिस्टर गौतम कुमार दक से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने गुरुग्राम से सालासर और खाटू्याम धाम के लिए हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा को लेकर चर्चा की।
प्लानिंग
जानकारी के मुताबिक, जयपुर में हुई बैठक में हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेलीपैड, यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया और सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता से विकसित किया जाएगा।
अगले चरण में...
मिली जानकारी के अनुसार, सालासर और खाटू श्यामजी तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरु होने के बाद गुरुग्राम से चंडीगढ़ और गुरुग्राम से हिसार के रूट पर सेवा शुरू होगी। अभी गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इस तरह हिसार तक भी 4 से 5 घंटे लगते हैं। जबकि हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होती है तो एक से डेढ़ घंटे का सफर होगा।
गुरुग्राम से खाटू श्याम जी
कुल दूरी-240 किमी
कार-5 घंटे
बस-6 घंटे
ट्रेन-5 घंटे
हेलिकॉप्टर-1 घंटा
गुरुग्राम से सालासर
कुल दूरी-300 किमी
कार-6 घंटे
बस-7 घंटे
ट्रेन-6 घंटे
हेलिकॉप्टर-1.15 घंटा
सैकड़ों लोगों को होगा फायदा
गुरुग्राम से हर महीने हजारों की संख्या में लोग ट्रेन या कार और बस से खाटूश्याम और सालासर बालाजी धाम पहुंचते हैं। चंडीगढ़ के लिए भी काफी संख्या में रोजाना लोग ट्रेन, कार और बस से सफर करते हैं।
चंडीगढ़ और धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। सीएम नायब सैनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 84 में 16 एकड़ में हेलीपोर्ट के निर्माण की योजना की थी। यह हेलीपोर्ट क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। इस परियोजना को हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।

